मास्क की कालाबाजारी करने पर आवास विकास कॉलोनी स्थित आगरा हेल्प लाइन फार्मेसी को सील कर दिया है। इसने 15 रुपये के मास्क को 100 रुपये में बेचा, बिल भी नहीं दिया। लाइसेंस निरस्त की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी है। अभी तक मास्क की कालाबाजारी पर पांच मेडिकल स्टोर सील किए जा चुके हैं।
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर छह के माधव पैलेस स्थित आगरा हेल्पलाइन फार्मेसी पर ड्रग विभाग की टीम ने कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा। यहां मास्क को 100 रुपये में बेचा। इसका बिल मांगा तो दिया नहीं।
इशारा पाते ही ड्रग विभाग की टीम आ गई, जांच की तो यहां पांच मास्क मिले। एसीएम तृतीय को भी बुला लिया। इसकी दुकान को सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली ने बताया कि 15 रुपये के मास्क को 100 रुपये में बिक्री की जा रही थी। दुकान सील कर दी है। लाइसेंस निरस्त की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
ड्रग विभाग की टीम ने अजीत नगर खेरिया मोड स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर, राजा मेडिकल स्टोर और मोहन मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां जांच की तो मास्क नहीं मिले, इनसे पता चला कि उनके यहां मास्क खत्म हो गए हैं।
इसके बाद टीम शाहगंज स्थित लकी मेडिकल स्टोर, ईश्वर आयुर्वेद मेडिकल स्टोर और लाल मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां भी मास्क नहीं मिला। इन दुकानदारों ने मास्क नहीं है कि बोर्ड लगा रखे थे। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने दवा विक्रेताओं को मास्क की कालाबाजारी न करने की हिदायत दी।