दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में जमात के साथ गए चंबा जिले की ग्राम पंचायत डांड के हमेल निवासी बरकत अली पुत्र रोशनदीन ने अपने नाना गुलाम नवी से फोन पर बात की। दिल्ली में फंसे दोहते की आवाज सुन गुलाम नवी की आंखों से आंसू छलक पड़े। गुलाम नवी ने दोहते से पूछा- बेटा कैसा है। बरकत अली ने नाना को बताया कि उसके साथ जमात में आए सभी लोग सकुशल व स्वस्थ हैं।
कहा कि मरकज के लिए विभिन्न जमातों के साथ आए कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इसके बाद जमात के साथ आए लोगों में दहशत का माहौल बन गया था। इसकी भनक मिलते ही दिल्ली शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को एंबुलेंसों व बसों के जरिए विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया है।