IND vs NZ: विराट कोहली ने दिए संकेत, तीसरे वनडे में धोनी के साथी को नहीं करेंगे बाहर!

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) शानदार प्रदर्शन कर रही है. शुरुआती दो मैच जीतकर पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है और अब बुधवार को टीम इंडिया हैमिल्टन में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जिसके बाद फैंस के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या हैमिल्टन के विकेट को देखते हुए कोहली टीम में बदलाव करेंगे या फिर विजयी टीम को ही बरकरार रखेंगे. दूसरा टी20 जीतते ही कोहली ने तीसरे टी20 मैच के लिए टीम संयोजन को लेकर संकेत दे दिए हैं. इसके साथ यह भी साफ हो गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर भी मैदान पर उतरेंगे.


कोहली ने कहा कि टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और मौजूदा टीम दो मैच जीत चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand0) की टीम मजूबती के साथ वापसी कर सकती है और टीम इंडिया उस चुनौती के लिए भी तैयार है. उन्होंने कहा कि हैमिल्टन के मैदान की लंबाई- चौड़ाई ऑकलैंड के मुकाबले काफी अच्छी होगी.